Wed. Nov 20th, 2024

अपने गाँव/शहर के नाम से पोस्ट ऑफिस और पिन कोड नंबर कैसे पता करे ? | पिन कोड नंबर से पोस्ट ऑफिस का नाम कैसे पता करे ? पोस्ट ऑफिस नाम से पिन कोड कैसे निकाले ?

अगर आपके पास कोई पिन कोड नंबर है अगर आप उस पिन कोड नंबर से यह पता करना चाहते है की यह पिन कोड कहा किस पोस्ट ऑफिस का है, इसका शहर/गाँव , तहसील, जिला, राज्य क्या है कैसे देख सकते है | अगर आपको भी सिखना है, तो पोस्ट को पूरा पढ़े !

[auto-iframe link=https://go24.info/pincode-details-check.php]

Pin code number by Postal Details Check ?

पिन कोड नंबर से किसी भी पिन कोड की जानकारी देखने के लिए “Search by pin” आप्शन में पिन कोड इंटर करे और “Find Postal Area” बटन पर क्लिक करे, फिर आपके नजरों के सामने उस पिन कोड की पूरी जानकारी दिख जाएगी जैसे की शहरया गाँव का नाम, पोस्ट ऑफिस का नाम, तहसील का नाम, जिला का नाम, पोस्ट ऑफिस प्रकार, डिलीवरी स्टेटस, सर्किल का नाम, टोल फ्री नंबर और भी जानकारी दी गयी है, फिर आपको जो जानकारी देखनी है वह देख सकते है, एक बात बताना चाहते है की एक पिन कोड नंबर पर कोई पोस्ट ऑफिस होती है, इसलिए पोस्ट ऑफिस का चुनाव ध्यान पूर्वक करे, आपका पोस्ट ऑफिस आपका शहर/गाँव होगा, यह भी नहीं होता है तो आपका नजदीक का कोई शहर या गाँव होगा फिर आप उसकी पुष्टि करने के लिए किसी और व्यक्ति से सलाह ले सकते हो जो उसके बारे में जानकारी रखता हो |

पिन कोड नंबर से पोस्ट ऑफिस का नाम कैसे पता करे ?

अगर आपको अपना पिन कोड नंबर ज्ञात है लेकिन आपको पोस्ट ऑफिस कोनसा लगता है अगर नहीं पता है तो कैसे देख सकते है, अपने इलाके का पोस्ट ऑफिस का नाम पता करने के लिए आपको पिन कोड नंबर ज्ञात होना चाहिए, फिर आप आसानी से देख पाएंगे, पोस्ट ऑफिस नाम देखने के लिए “Search by Pin” बॉक्स में अपना पिन कोड नंबर डाले और “Find Postal area” बटन पर प्रेस करे, फिर आपके सामने पिन कोड की एक लिस्ट खुल जाएगी, यहाँ पर आपको अपने पिन कोड नंबर से कई पोस्ट पोस्ट के नाम दिखाया जायेगा, अब आपको पता नहीं चल पा रहा होगा की आपका पोस्ट ऑफिस कोनसा होगा, सुनिश्चित करने के लिए सबसे पहले अपने शहर/गाँव का नाम लिस्ट में चेक करे, अगर आपके शहर/गाँव नाम लिस्ट में नहीं मिलाता है तो फिर आपके नजदीक वाला शहर/गाँव का नाम चेक करे, वह जरुर मिल जायेगा फिर भी आपको कोई भी समस्या आ रही है पोस्ट ऑफिस का नाम सुनिश्चित करने में तो आप अपने दोस्तों से पूछे उनको पता होगा, जिससे की आपको कन्फर्म हो सके |

पोस्ट ऑफिस नाम से पिन कोड कैसे निकाले ?

अगर आपको पोस्ट ऑफिस का नाम ज्ञात है और उसका पिन कोड पता करना है तो यह काम बहुत आसानी से कर सकते हो, तो आपको अपने क्षेत्र का पोस्ट ऑफिस का नाम ज्ञात होना चाहिए और कंफिर्म भी अगर सब पता है तो आप देख सकते है फिर देखने के लिए “Search by Place Name” में पोस्ट ऑफिस का नाम डाले और “Find Pin Code” बटन पर क्लिक करे फिर आपके नजरों के सामने पिन कोड नंबर और पोस्ट ऑफिस का नाम जिला का नाम और कई जानकारी आपके सामने दिखाई जाएगी, तो आप कुछ इस प्रकार पोस्ट ऑफिस से पिन कोड पता कर सकते हो |

अपने गाँव/शहर के नाम से पोस्ट ऑफिस और पिन कोड नंबर कैसे पता करे ?

अगर आपको भी अपने शहर/गाँव के नाम से अपने पोस्ट ऑफिस का नाम और पिन कोड की जानकारी देखनी है तो कैसे देख सकते है, इसके लिए आपको go24.info पर विजिट करना होगा यहाँ पर आपको शहर/गाँव के नाम से पोस्ट ऑफिस का नाम पता करने और पिन कोड निकालने की सुविधा प्रदान करता है, यह देखने के लिए आपको “Search by Place Name” में अपने शहर/गाँव का नाम डाले और “Find Pin Code” बटन पर क्लिक करे फिर आपके नजरों के सामने पिन कोड नंबर और पोस्ट ऑफिस का नाम दिखाया जायेगा लिस्ट में से आपको यह पता करना है की अपने जो नाम दिया था वह किस जिला और किस राज्य के अन्दर आ रहा है, क्यों की आप जो शहर/गाँव का नाम देते है वह पुरे देश भर के डेटाबेस से मिलान कराया जाता है, और आपको यह भी पता होगा की एक ही शहर/गाँव के नाम से कई शहर/गाँव हो सकते है, इस लिए अच्छे कन्फर्म करने के बात ही उपयोग में ले धन्यवाद |

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *