Fri. Nov 22nd, 2024

Data entryed application & Scan application does not match. Kindly reupload the correct PAN Application along with requisite documentry proof.

अगर अपने पैन कार्ड ID से कोई नया पैन कार्ड अप्लाई किया है या फिर पैन करेक्शन के लिए अप्लाई किया है, अगर आप उसका स्टेटस चेक करते है तो वहा पर लिखा आ रहा है की Data entryed application & Scan application does not match. Kindly reupload the correct PAN Application along with requisite documentry proof. 

Data entryed application & Scan application does not match ?

तो आप इस ऑब्जेक्शन को कैसे ठीक कर सकते है, इसको सही करने के लिए आपको क्या क्या करना होगा कैसे होगा आज हम सीखने वाले है, इसलिए पोस्ट को पूरा पढ़े |

पैन एप्लीकेशन का स्टेटस चेक करने के लिए यहाँ देखे : Click Here

जैसे की आपको दिखाई दे रहा होगा उपर एक पैन कार्ड का स्टेटस बताया गया है जिसमे लिखा है की Data entered application & scan application does not match. बता रहा है, अगर अप्प कन्फुज है की इसको सही कैसे करे, क्या करे सही करने के लिए तो निचे दिए स्टेप को फॉलो करे |

  1. सबसे पहले स्टेटस चेक करे ?
  2. वह पैन कार्ड ID खोले जिस से अपने यह पैन कार्ड अप्लाई किया है |
  3. फिर पैन एप्लीकेशन नंबर से पैन फॉर्म का प्रिंट डाउनलोड करे |
  4. और अपने पहले जो पैन कार्ड का प्रिंट निकला था, या फिर जो पैन फॉर्म अपने अपलोड किया था |
  5. और अभी अपने जो ऑनलाइन पैन फॉर्म का प्रिंट निकाला था, और जो अपने जिस दिन पैन कार्ड का डॉक्यूमेंट अपलोड किया था उस फॉर्म को इस फॉर्म से मैच कराये |
  6. क्योंकि कही न कही अपने गलत फॉर्म अपलोड किया है, बिना ऐसे किया यह ओब्जेक्टिन नहीं आता है |
  7. अब इसको सही करने के लिए आपको पहले पैन एप्लीकेशन नंबर से नया प्रिंटआउट निकाल के फिर से फोटो लगा के हस्ताक्षर के साथ फिर पैन फॉर्म पीडीऍफ़ तैयार कर के अपलोड करना होगा
  8. ओबेज्क्तिओन को क्लियर करने के लिए पैन ID में आपको Objection से समबंधित आप्शन को खोले वहा पर आपको पैन एप्लीकेशन नंबर दिखाया जायेगा साथ ही Edit button भी उसके उपर क्लिक करे |
  9. अगर यह ऑब्जेक्शन आया है तो Edit बटन पर क्लिक करे पैन फॉर्म ओपन होगा फिर निचे आपको Update बटन पर क्लिक करना है फिर वह Objection upload document से सम्बंधित  आप्शन में चला जायेगा वहा पर पैन एप्लीकेशन नंबर को सेलेक्ट कर के डॉक्यूमेंट अपलोड करे फिर Generate Batch done करे अगर आप UTI PSA ID से अप्लाई किया है तो |
  10. फिर आप पैन एप्लीकेशन का स्टेटस चेक करते है तो आपको Objection Reason में कुछ भी नज़र नहीं आएगा | और Status में आपको Application is received and is under verification लिखा मिलेगा |

इस प्रकार आप इस तरह के ऑब्जेक्शन को Clear कर सकते है, आशा करते है की आपको ऑब्जेक्शन कैसे सही कर सकते है वह जानकारी जरुर मिलेगी |

अगर आपको समझ नहीं आया है तो एक बार में फिर से बता देता हूँ, पहले तो आप पैन एप्लीकेशन नंबर या कूपन नंबर से पैन कार्ड ID से पैन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाले फिर पुराने पैन फॉर्म से फोटो को हटा के नया पैन फॉर्म के उपर लगाये , और पुराने पैन फॉर्म पर जैसे आवेदक ने हस्ताक्षर किया है वैसे ही आप नया पैन फॉर्म पर कर दे और फिर से पैन फॉर्म की पीडीऍफ़ बनाये और डॉक्यूमेंट अपलोड करे |

ऐसे करने से आप ऑब्जेक्शन को Clear कर सकते है |

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *