Tue. Dec 24th, 2024

एओ कोड क्या है ? एओ कोड कैसे पता करे? मेरे शहर का AO Code नहीं है ? पैन फॉर्म में क्या एओ कोड डाले

दोस्तों आज हम सिखाने वाले है की एओ कोड क्या होता है अपने इसका नाम जरुर सुना होगा क्या आपको पता है यह होता क्या है, इसका उपयोग कहा क्यों किया जाता है, इससे समबन्धित बहुत से सवाल है जो आज हम सवाल के जवाब देने का पूरा प्रयास करेंगे |

एओ कोड क्या है ?

अपने AO Code का तो जरुर सुना होगा आपको पता होगा की जब आप एक नया पैन कार्ड फॉर्म अप्लाई करते है तो आपसे अपने शहर का AO Code भरने के लिए बोला जाता है, बिना ao code के आप पैन कार्ड अप्लाई नहीं कर सकते है | Ao Code आपके शहर के क्षेत्र का होता है | AO Code का फुलफॉर्म – Assessing Officer होता है जिसको हिंदी में इसका मतलब आकलन अधिकारी होता है | निर्धारण अधिकारी टैक्ससेशन से जुड़े क्षेत्राधिकार का निर्धारण करता है | अतः नया पैन के लिए आवेदकों को अपने आवेदन में एओ कोड प्रदान करना आवश्यक है। यह जानकारी आयकर कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। आवेदक जहां भी उपलब्ध कराए गए विवरण के आधार पर अपने एओ कोड खोज सकते हैं।

AO Code कितने डिजिट का होता है?

Area Code, AO Type, Rance Code, AO Number मिल कर एक AO Code बनता है, AO Code लगभग 7-10 अल्फान्यूमेरिक कोड होता है, एओ कोड का डिजिट फिक्स नहीं होता है क्यों की एओ कोड बहुत से कोड को मिल कर बनता है |

एओ कोड का फुल फॉर्म क्या है ?

एओ कोड का फुल फॉर्मAssessing Officer होता है| हिंदी में इसका मतलब आकलन अधिकारी होता है, यह टैक्ससेशन से जुड़े क्षेत्राधिकार का निर्धारण करता है |

एओ कोड कैसे पता करे?

किसी भी शहर का एओ कोड पता करने के लिए आपको https://aocodefind.go24.info/ पर विजिट करना होगा यहाँ पर आपको लेटेस्ट AO code देखने को मिलाता है, वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आपको अपना राज्य का नाम सेलेक्ट करना होगा फिर अपने जो राज्य का नाम सेलेक्ट किया था उसमे जितने भी शहर होंगे उन सब के नाम आ जायेगे, अब आपको अपने शहर का नाम सेलेक्ट करना है, जैसे आप अपने शहर का नाम सेलेक्ट करते है तो अपने शहर का ao code आपकी नज़रों के सामने आ जाता है, यहाँ से आप AO code देख के आप पैन फॉर्म में भर सकते हो |

मेरे शहर का AO Code नहीं है ? पैन फॉर्म में क्या एओ कोड डाले ?

अगर आप भी कोई पैन फॉर्म भर रहे है और आवेदक जिस शहर में निवास करता है अगर उस शहर का AO Code नहीं होता है तो आपको पैन कार्ड भरने में काफी दिक्कत हो जाती है, अगर ऐसा कभी हो जाता है तो आपको घबराने की कोई बात नहीं है में आपको जिसा बताता हूँ वैसे करते है तो आप आसानी से पैन फॉर्म भर पाएंगे साथ ही पैन कार्ड आपके घर पर भी आ जायेगा, मेरे साथ भी ऐसा ही इशू हुआ था तब मेने आयकर विभाग में कॉल किया और उनको अपना समस्या बताई फिर उन्होंने में सलाह दी की अगर आपके शहर का कोई भी ao code नहीं है तो आप अपने नजदीक में जो शहर लगता है उसका AO Code उपयोग कर सकते हो, ऐसा करने से आपको पैन कार्ड में कोई भी दिक्कत नहीं आएगी, फिर मेने ऐसा ही किया ऐसा करने के अलावा मेरे पास कोई दूसरा रास्ता भी नहीं था, मेने अपने नजदीक वाले शहर का एओ कोड पैन फॉर्म में भर के अप्लाई कर दिया और मेरा पैन कार्ड सफल्तापुर्क बन के मेरे घर पर भी आ गया था, तो आप भी ऐसा कर के पैन कार्ड अप्लाई कर सकते हो |

कोनसा AO Code use करे क्यों की एक शहर के अन्दर बहुत सारे एओ कोड आ रहा है ?

जब कभी हम एओ कोड सर्च करते है तो हमें एक शहर के बहुत सारे एओ कोड देखने को मिल जाता है, और किसी शहर का AO Code only एक होता है, तो ऐसे में कोनसा एओ कोड यूज करना बहतर होगा, अगर आप भी कंफ्यूज है तो हमारे साथ बने रहे |

एओ कोड कन्फर्म करने के लिए आपको एओ कोड लिस्ट में Ward/Circle/Range/Commissioner का भी आप्शन भी देखने को मिलाता है, तो आपको क्या करना है की आपको इन नाम में से कोई एक नाम या संख्या सर्च करना होगा फिर उस लाइन में जो एओ कोड होगा वही पैन फॉर्म में भरे, अगर इन में से कोई भी नाम या संख्या नहीं मिलती है तो, आगे एक और आप्शन है Description का जिसमे कुछ एड्रेस दिया होता है, जिसमे आपको कभी कभी पिन कोड नंबर भी मिल जाता है उससे आपको बहुत आसानी हो जाती है ao code देखने में | आपको अपने निवास के पते के आधार पर सर्च करना है क्या पता आपके निवास का कोई क्षेत्र का नाम दिया हो, अगर कोई नाम मिल जाता है तो आपको एओ कोड का चयन करने में कोई भी दिक्कत नहीं होंगी उस लाइन में जो ao code होगा वही आपके पैन फॉर्म में भरना होगा,

यदि आपको फिर भी AO Code चयन करने में दिक्कत आ रही है तो आप अपने इच्छा से कोई भी एओ कोड इस्तेमाल कर सकते हो ऐसा करने से आपके पैन कार्ड को कोई भी दिक्कत नहीं होंगी गारंटी | यह ट्रिक बहुत लोग यूज करते है जब उनको अपना एओ कोड नहीं मिलाता है तब तो आप भी कर सकते हो |

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *