Bank account holder name | Bank account holder name kaise nikale | Bank Account Holder Name Online Check |Bank account number se account holder name kaise nikale | Account number se naam kaise pata kare | बैंक अकाउंट नंबर से नाम कैसे पता करे |खाता संख्या से खाता होल्डर नाम कैसे निकाले! बैंक खाता संख्या से खाताधारी का नाम कैसे निकाले ||
बैंक अकाउंट नंबर से नाम कैसे पता करे ?
Bank Account Owner Name आप किसी भी Bank Account Number का जानना चाहते है तो इस Article को पूरा पढ़ें! इस Article में आप जान सकेंगे की Account Number Se Account Holder Ka Naam Kaise Jane उसके अलावा आप ये भी जान पाएंगे की Account Holder Name क्या होता है !
जिस तरह भारत पूरी तरह से Digital India हो गया है और India में Banking Sector भी 100% Digital हो गया है! तो इसके लिए आपको कुछ जानकारी जाननी चहिये जो भविष्य के लिए सही है!
जैसा की आप सभी जानते हैं की किसी भी बैंक खाता में पैसा भेजने के लिए खाता संख्या की आवश्यकता होती है! ऐसे में अगर आप बगैर जाने की की Bank Account Holder Name Kya Hai और Money Transfer कर देते हैं!
ऐसी स्तिथि में Wrong Bank Account में Payment जाने की संभावना रहती है और जल्दी पैसे भेजने के चक्कर में Wrong Bank Account Number Fill हो जाता है जिस वजह से आपकी मेहनत की कमाई किसी दूसरे Bank Account में चली जाती है!
इस स्तिथि में जब कभी भी आप किसी को भी Online Money Transfer करें तो एक बार Bank Account Holder Name Verify जरूर करें इससे आपको सही Bank Account Holder Name का पता आसानी से चल जायेगा!
Account Holder Name Kya Hota Hai- बैंक खाता धारक क्या होता है
Bank Account Holder Name Kaise Pata Kare ये जानने से पहले आपको ये जानना जरूरी है की बैंक अकाउंट होल्डर नाम क्या होता है! क्यूँ किसी को पैसे भेजने से पहले Bank Account Holder Name Verify करना चहिये इसकी जानकारी नीचे दी गई है!
- Bank Account Holder Name In Hindi में कहते हैं इसे बैंक खाता धारक इसका अर्थ ये हुआ की जिस बैंक में खाता खुला हुआ है उस बैंक के खाता धारक का नाम जिनके नाम से Account खुला होता है! उस बैंक खाता के मालिक का नाम होता है |
- जब कभी भी किसी भी बैंक में आप Saving Account या Current Account खुलवाने जाते हैं और उस बैंक में आपको जो खाता संख्या मिलता है उस खाता संख्या का जो मालिक (Owner) होता है वो Bank Account Holder कहलाता है!
- किसी भी बैंक के खाता में Primary Bank Holder जो आधार कार्ड पैन कार्ड के द्वारा खाता Open करवाता है वो अपने खाता का Bank Account Holder कहलाता है!
Bank Account Holder Name Verify करने के फायदे
- जब कभी भी किसी भी बैंक खाता में आप Online Money Transfer करते हैं तो एक बार आपको Verify Bank Account Holder Name जरुर करना चाहिए!
- Verify Account Holder Name करने से ये फायदा है की आपको उसका नाम पता चल जायेगा जिसके Bank Account पर आप पैसा भेज रहें हैं!
- कभी-कभी क्या होता है की गलती से सामने वाला गलत खाता संख्या भेज देता है और हम Account Owner Name की पुष्टि नहीं करते तो इस स्तिथि किसी दूसरे के Bank Account Number पर पैसा चला जाता है!
- कभी गलती से किसी दूसरे के बैंक खाता संख्या में पैसा चला जाता है तो इस स्तिथि में आप Verify Bank Account Owner Name करके बैंक खाताधारक का नाम पता कर सकते हैं!
- बैंक में खाताधारक का नाम कैसे चेक करें ये जानने के लिए इसी पोस्ट में नीचे बतायी गयी प्रक्रिया को फॉलो करके आप Bank Account Holder Name पता कर सकते हैं!
किसी भी बैंक का Bank Account Holder Name CheckOnline ?
अगर आप किसी भी बैंक का Bank Account Holder Name पता करना चाहते हैं तो हम आपको जो प्रक्रिया बता रहें हैं उसे फॉलो करें तभी आप जान पाएंगे की किसी भी बैंक खाते का Account Holder Name Kya Hai.
- Step 1:- सबसे पहले जान लेते है की बैंक धारक का नाम चेक करने का Process क्या है – पहले आपको बैंक खाता नंबर से QR Code Generate करना होगा फिर उसको Pay Apps से Scan करना होगा |
- Step 2:- ऑनलाइन Bank Account Number से UPI QR Code Create करने के लिए आपको https://upiqr.go24.info/ इस Site पर Visit करना होगा यह काम करने के बाद ही आप Bank Account Owner Name Check कर सकते हैं |
- Step 3:- जैसे आप upiqr.codefind.in this website par visit करते है तो आपके सामने कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, अब आपको “I want to Generate Bank A/c QR Code” Button par click करे |
- Step 4:- “Enter Bank A/c Holder Name” यहाँ आप बैंक धारक का नाम दर्ज करना होता है, लेकिन आपको वह नाम ही पता करना है तो अतः आपको “Bank A/c Holder Name” में कुछ भी नाम दे सकते है, बाद में आपको Original Name ही देखने को मिलेगा |
- Step 5:- “Enter Bank Account Number” में बैंक खाता नंबर दर्ज करे, जिससे आप बैंक धारक नाम चेक करना चाहते है और UPI QR Code Create करना चाहते है |
- Step 6:- “Enter Bank Branch IFSC Code” में अपने बैंक का IFSC Code दर्ज करे अगर आपको पता नहीं है आपके बैंक ब्रांच का IFSC Code क्या है तो आप https://ifsc-code-search.go24.info/ इस लिंक से ऑनलाइन बैंक नाम और बैंक लोकेशन सेलेक्ट कर के IFSC Code Find कर सकते है |
- Step 7:- “Enter Amount(Optional)” इसमे आपको Amount दर्ज करना होता है, जब QR Code को Scan किया जाए तो कितना Amount Pay करना है वह Amount Auto Fill हो जाता है, फिर Amount Manual Enter करने की जरुरत नहीं होती है |
- Step 8:- “Generate” जैसे आप ऊपर बताए गयी सभी जानकारी आप Enter कर देते है तब आपको Generate Button par click करना होता है |
- Step 9:- आपके सामने QR Code Display हो गया है, यह QR Code आपके बैंक खाता नंबर और IFSC Code से मिल कर बना है, अब आप Paytm Apps को Open करे उससे इस QR Code को Scan करे |
- Step 10:- “Scan & Pay” आपको सिर्फ Paytm Apps को Open करना है, फिर आपको “Scan & Pay” बटन पर क्लिक करना है, जिससे QR Code को Scan किया जाता है |
- Step 11:- अभी कुछ देर पहले हमने जो Bank Account Number + IFSC Code की Help से जो UPI QR Code Create किया था उसको Scan करना है, अगर आप मोबाइल से QR Code Create करते है तो QR Code का Image File Download कर के आप Paytm Apps के Scanner में आपको अलग से Image QR Scan करने का आप्शन है “Scan From Galley or WhatsApp” का Option देता है |
- Step 12:- QR Code को Scan करने के बाद आपको उस Bank Account Holder का Name देखने को मिल जायेगा, यहाँ से आप उस बैंक अकाउंट में पेमेंट भी ट्रान्सफर कर सकते है, तो कुछ ऐसे आप किसी भी बैंक के खाता नंबर से खाता धारक का नाम पता कर सकते है |