Thu. Dec 26th, 2024

फोन नंबर से पता करें अभी कहां है ? ऐसे जानें किसी भी मोबाइल नंबर की लोकेशन, साथ में नाम भी

कभी ऐसा भी हो जाता है कोई अनजान नंबर से कॉल कर के परेशान करते है | ऐसी स्थिति में आप या तो नंबर को ब्लॉक लिस्ट में ऐड कर देते है या फिर कॉल को इग्नोर करते होंगे | कई लोग जिस नंबर से कॉल आ रहा है, उसकी लोकेशन ट्रैक करने की कोशिश करते है | आज हम आपको बताने जा रहे है की अगर आपको भी भविष्य में कोई ऐसा
कॉल आता है तो आप उस नंबर को कैसे ट्रैक कर सकते हो साथ ही जो आपको कॉल कर रहा है उसका क्या नाम होगा वह भी पता कर सकते हो |

https://phone-number-tracker.go24.info/

 

फोन नंबर से पता करें अभी कहां है ?

अगर आपको किसी मोबाइल नंबर से उसकी लोकेशन चेक करने हो यह नंबर कहा का है तो साथ ही यह सिम कोनसा कंपनी का है यह वर्तमान समय में चालू है या बंद आप खुद से चेक कर सकते है | चेक करने के लिए आपको उपर “Trace Indian Mobile Number” का आप्शन मिलेगा होगा जिसमे आपको वह मोबाइल नंबर देना है जिसकी डिटेल्स आपको देखना है फिर आपके सामने उस नंबर की पूरी जानकारी आपकी नज़रों के सामने आ जाएगी | कुछ इस प्रकार आप यह जानकारी देख सकते है आगरा आपको इससे ज्यादा और कुछ भी जानना पसंद है तो निचे और भी विकल्प है | उनका उपयोग ले सकते हो |

ऐसे जानें किसी भी मोबाइल नंबर की लोकेशन, साथ में नाम भी ?

अगर आप किसी मोबाइल नंबर से उसकी लोकेशन के साथ उसके मोबाइल नंबर ओनर का नाम भी चेक करना चाहते है तो आपको निचे दिए स्टेप को फॉलो करना होगा |

  1. सबसे पहले https://www.truecaller.com/auth/sign-in साईट को ओपन करे |
  2. यहाँ पर अपने ईमेल अकाउंट ओपन करे इसके लिए Sign in with google पर क्लिक करे |
  3. फिर वह मोबाइल नंबर इंटर करे जिसकी डिटेल्स चेक करनी हो “Search a Phone Number” के बॉक्स में |
  4. यहाँ पर मोबाइल नंबर के मालिक का नाम बताया जायेगा जो उसका निक नाम होगा इस नाम से भी आपको यह व्यक्ति कौन है उसके बारे जानने में आपको काफी सहयाता हो जाएगी |
  5. सही यहाँ पर उस व्यक्ति का ईमेल ID भी बताया जायेगा |
  6. वह यक्ति कहा रहता है, उसका पूरा एड्रेस भी दिखाया जायेगा |

आप इन वेबसाइट सभी से आप केवल यही इनफार्मेशन चेक कर सकते है, अगर आपको हाई लेवल की जानकारी देखना है तो आपको पुलिस कंप्लेंट कर के ही देख पाएंगे क्यों की किसी की व्यक्तिगत जानकारी को साँझा करना क़ानूनी अपराध माना जाता है इसलिए आप खुद से यह देख नहीं पायेंगे |

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *