Thu. Nov 21st, 2024

Swift Code क्या है और आपके Bank का Swift Code कैसे पता करे? अपने बैंक का स्विफ्ट कोड न होने पर क्या करे ?

अक्सर जब हम कोई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई भी लेनदेन करते है तो हम से Swift Code माँगा जाता है, आज हम सिखाने वाले है की Swift code क्या होता है, यह कैसे पता किया जाता है, अगर आपके बैंक ब्रांच का swift code नहीं होता है तो क्या करना होता है, स्विफ्ट कोड का पूरा नाम क्या है, यह कितने डिजिट का होता है, इत्यादि सवालो के जवाब आपको इस पोस्ट में देखने को मिल जायेंगे, इसलिए पोस्ट को पूरा पढ़े…..

किसी भी बैंक का Swift BIC Code कैसे पता करें ?

स्विफ्ट कोड आप अपने बैंक पास या बैंक ब्रांच से पता कर सकते है, अगर आपको ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो आपको पहले go24.info वेबसाइट पर आना होगा यहाँ पर आपको मेनू में Swift code Search का आप्शन मिल जायेगा, स्विफ्ट कोड सर्च करने के लिए आपसे कुछ बैंक की जानकारी ली जाएगी, आपको देना होगा, सबसे पहले आपको बैंक नाम लिस्ट में से अपने उस बैंक का चयन करना है जिस का आप स्विफ्ट कोड पता कर रहे है, सेलेक्ट करने के बाद उस बैंक के स्विफ्ट कोड जिस जिस सिटी में उपलब्ध होगा उन सभी शहर का नाम दिखाया जायेगा, अपने सिटी का नाम सेलेक्ट करने के बाद बैंक ब्रांच साथ ही स्विफ्ट कोड सेलेक्ट करे याद रखे की वही सेलेक्ट करे जिसमें आपका बैंक खाता हो, उसके बाद आपको “Swift Search” बटन पर क्लिक करना होगा, फिर आपकी नजरों के सामने अपने बैंक का स्विफ्ट कोड आ जायेगा |

 

https://ifsc-code-search.go24.info/

 

This demo swift code of bank of india

demo swift image
demo swift image

Swift Code क्या है ?

आपको पता होगा की कोई भी पैसे एक अकाउंट से दुसरे अकाउंट में भेजने के लिए IFSC Code की जरुरत होती है(नोट : IFSC Code से देश में ही किसी बैंक खाता में लेनदेन कर सकते है दुसरे देश के बैंक खाता में नहीं), उसी प्रकार जब आप देश के बाहर पैसे भेजते है या मंगाते है तो आपको IFSC Code की जरुरत नहीं होती है क्यों की IFSC Code उसी देश में कार्य करता है जिस देश में आपका बैंक खाता है और उसी देश के किसी और ब्यक्ति के बैंक खाता पैसे भेज सकते है और मंगवा सकते है, आपको पता चल गया होगा की अगर हमें अपने देश में कोई भुगतान करना है तो IFSC और देश के बहार कोई भी लेनदेन करना है तो Swift Code की जरुरत होती है | Swift code के कई नाम हैं जैसे ISO 9362, SWIFT-BIC, SWIFT ID etc. ये सभी codes Business Identifier Codes के Standard Format हैं जिसे की International Organization For Standardization (ISO) ने approve किया गया है, सोसाइटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनेंशियल टेलीकम्युनिकेशन (SWIFT®) एक वैश्विक मैसेजिंग नेटवर्क है जिसका प्राथमिक कार्य अपने सदस्य संस्थानों के बीच वित्तीय संदेशों के सुरक्षित आदान-प्रदान की सुविधा प्रदान करना है। दुनिया भर में स्थित कार्यालयों के साथ, इस सदस्य-स्वामित्व वाले, सहकारी संगठन के 200 से अधिक देशों में 9000 से अधिक सदस्य संस्थान हैं। सोसाइटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनेंशियल टेलीकम्युनिकेशन वास्तव में खातों का प्रबंधन नहीं करता है या सदस्य संगठनों के फंड को पकड़ नहीं पाता है; यह केवल एक वित्तीय संदेश संगठन है। समाज अपने स्वयं के स्विफ्ट® नेटवर्क का उपयोग करके सदस्य संस्थानों के बीच स्टॉक लेनदेन, भुगतान, और ऋण पत्र जैसे मालिकाना वित्तीय डेटा को सुरक्षित और गोपनीय रूप से हस्तांतरित करता है।

 

 

Swift Code की फुल फॉर्म क्या है ?

Swift Code का फुल फॉर्म Society For Worldwide Interbank Financial Telecommunications है, जिसे हिंदी भाषा में विश्वव्यापी इंटरबैंक वित्तीय दूरसंचार के लिए सोसायटी कहते है | इसका उपयोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बैंक खाता में भुगतान करने और भुगतान को प्राप्त करने के लिए किया जाता है |

Swift कोड कितने अंको का होता है?

जैसा की हम आपको पहले ही अवगत करवा चुके हैं की SWIFT- Sociaty for worldwide interbank financial telecommunication कोड का इस्तेमाल International Banking (इंटरनेशनल बैंकिंग) में होता है. जब भी आप विदेश से पैसे मंगवाते या भेजते हैं, तो स्विफ्ट कोड के जरिये ही पता चलता है की आप किस देश की किस बैंक की किस ब्रांच में अपना पैसा भेजना चाहतें हैं, SWIFT CODE एक 8 से 11 डिजिट का कोड होता है. जिसमें बैंक का नाम, बैंक किस देश में है बैंक की लोकेशन और बैंक की ब्रांच की जानकारी तक शामिल होती है.

अपने बैंक का स्विफ्ट कोड न होने पर क्या करे ?

आपको पता चल गया होगा की हर बैंक ब्रांच के पास स्विफ्ट कोड नहीं होता है हम आपको बता देना चाहते है कि देश की लगभग केवल 1% बैंक ब्रांच में ही स्विफ्ट कोड उपलब्ध है । इसलिए स्विफ्ट कोड केवल प्रमुख शहरों की मुख्य ब्रांच में ही होता है । इसलिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है । यहां पर आपको ध्यान देना यह है । अगर आपका जिस बैंक ब्रांच में खाता है अगर उस ब्रांच के पास अपना कोई स्विफ्ट कोड नहीं होता है तो ऐसे में आप उस ब्रांच के नजदीक में कोई दूसरी उसी बैंक की ब्रांच हो तो आप उसका swift code use ले सकते हो जब आप ऑनलाइन स्विफ्ट कोड निकालते है तो आपको ब्रांच नाम सेलेक्ट करना होता है वहा पर आप वह बैंक ब्रांच सेलेक्ट करे जो आपके बैंक ब्रांच या आपके नजदीक में हो वह ब्रांच आपके एड्रेस या ब्रांच एड्रेस से कितना भी दूर हो चलेगा अगर वह दुसरे जिला में है तब भी चलेगा लेकिन हो सके तो वह आपके राज्य में ही होना चाहिए जिस में आपका बैंक खाता है । उस बैंक ब्रांच का स्विफ्ट कोड यूज करके कोई भी इंटरनेशनल पेमेंट रिसीव कर सकते हैं । इसमें आपको कोई भी दिक्कत नहीं आएगी।

मेरी सलाह : मुझे कोई विदेशी कंपनी से पैसे अपने बैंक खाता में मंगवाना है, और मेरा जिस बैंक ब्रांच में खाता खुला है, उस ब्रांच में कोई स्विफ्ट कोड नहीं है, और बिना स्विफ्ट के में पैसे नहीं मंगवा सकता हूँ, तो ऐसे में क्या करू में बहुत परेशान हो गया था फिर इस मामले में मेने अपने बड़े बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल किया मेने पूरी बात बताई और उन्होंने मुझे बताया की अगर ऐसे बात है तो आप दुसरे बैंक की ब्रांच का स्विफ्ट यूज कर लीजिये जो आपके नजदीक में हो मेने बताया की में जिस जिला में रहा हूँ मेने उसी जिला के बैंक ब्रांच में खाता खुलाया है, और जो स्विफ्ट कोड वाला ब्रांच है जो मेरे नजदीक में लगता है, वह दुसरे जिले में है, फिर उन्होंने बोला की कोई बात नहीं आप यूज कर सकते हो इससे आपके पेमेंट रिसीव होने में कोई भी समस्या नहीं आएगी, फिर मेने ऐसा ही किया मेरा कंपनी से पैसे भेज दिया गया कुछ दिन बाद मुझे उस बैंक ब्रांच से कॉल आया जिस बैंक ब्रांच का स्विफ्ट कोड में यूज किया था, उन्होंने मेरे से कुछ सवाल किये जैसे की पूछे यह पैसे कहा से आ रही है क्यों आ रहा है क्या काम करते है, कुछ बहुत से फिर लास्ट में बोला की आपको बैंक में विजिट करना होगा एक बार अगर आप नहीं आ सकते है तो हम आपको एक ईमेल ID बता रहे है, इसपे आपको मेल करना है मेल में यह बताना है की आपका यह पैसे कहा और क्यों रहा है, मेने पेमेंट रिलीज होने के बाद मेने ईमेल किया फिर उसके दुसरे दिन पैसे मेरे बैंक खाता में आया गया था |

तो आप भी मेरी तरह पेमेंट रिसीव कर सकते हो किसी दुसरे बैंक ब्रांच का swift code उपयोग करके

धन्यवाद

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *