Categories: Other

Train ticket confirm kaise check kare

अगर waiting train का ticket मिल जाता है तो सीधे Passenger की परेशानी दोगुनी हो जाती है. पहला, Ticket Confirm न होने का डर और दूसरा, यात्रा की Date से पहले बार-बार पीएनआर नंबर के जरिए बुकिंग की real status जानने का tension । इस दौरान हम और आप रेलवे टिकट कन्फर्म करने के लिए कई तरकीबें भी अपनाते हैं।

पहले हम पीएनआर का मतलब जान लेते है इसका मतलब होता है : PNRPassenger Name Record। पीएनआर दस अंको वाला नंबर होता है। रेलवे में व्यवस्था है कि अगर आपको Waiting टिकट मिला है तो आप पीएनआर की स्थिति जान सकते हैं।

ऐसा नहीं है कि कंफर्म टिकट वाले पीएनआर नंबर के जरिए रिज़र्वेशन स्थिति नहीं check कर सकते। लेकिन ऐसा करना time waste करना ही होगा।

 

अब आपके मन में सवाल उठेगा कि PNR Status की जांच किस तरह से हो सकती है। हम इसके बारे में आपको बताएंगे। भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए पीएनआर स्टेटस check हो सकता है,

लेकिन हम आपको सरकारी वेबसाइट का जो Alternative Website है उसके माध्यम से कैसे चेक कैसे कर सकते है, जिसमे आपको सभी तरह की जानकारी देखने को मिल जाता है, चाहे टिकेट कन्फर्मेशन का स्टेटस देखना हो या सीट नंबर चेक करना हो या प्लेटफार्म नंबर चेक करना हो, pnr status birth ,  pnr status live check on mobile,  pnr status birth , p n r status my ticket, ticket confirmation status check, train platform number check by pnr no सब कुछ देख सकते है |

Train ticket confirm kaise check kare

आप किस प्रकार PNR का Status Check कर सकते है, जिससे आपको पता चले की आपका ट्रेन टिकेट कन्फर्म हुआ है या नहीं, साथ ही आपको ट्रेन की कोनसी कोच में बैठना है, ट्रेन सीट नंबर क्या है, सब कुछ जाने अपने पीएनआर नंबर के माध्यम से ऑनलाइन चेक करने के लिए निचे दिए स्टेप को ध्यान से फॉलो करे

PNR Status Check करने के लिए https://shorturl.nvsp.org/live-pnr-status लिंक को खोले यह भारतीय रेलवे की वेबसाइट का विकल्प वेबसाइट है

जैसे आप दिए गए लिंक पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक New Website Open जाता है, यहाँ पर आपको PNR Status वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है |

यहाँ पर आपको PNR Status चेक करने के लिए कुछ आप्शन देखने को मिलता है, यहाँ पर अपना  PRN Number Enter करे, उसके बाद Check Status बटन पर क्लिक करे |

जैसे ही आप “Check Status” बटन पर क्लिक करते हैं, तो आपके सामने PNR का विवरण देखने को मिलता है,

यह देखने के लिए कि आपका टिकट कन्फर्म है या नहीं, आपको “Current Status” विकल्प में चेक करना होगा, अगर यहां CNF लिखा है तो आपका टिकट कन्फर्म हो गया है।

Current Seats No” ऑप्शन में आपको पैसेंजर का सीट नंबर बताया जा रहा है।

Coach Class” इस विकल्प में जिस डिब्बे में यात्री ट्रेन को बैठाना है उसका नाम बताया जा रहा है, कोच की स्थिति जांचने के लिए उस कोच के नाम पर क्लिक करें।

अगर आप देखना चाहते हैं कि आपका टिकट ट्रेन के किस कोटे में है तो आप “Quota” के विकल्प पर जाकर देख सकते हैं।

यदि आप देखना चाहते हैं कि आप किस रेलवे स्टेशन से यात्रा शुरू करने जा रहे हैं, तो “From station Name-Code” विकल्प में चेक करें और यात्रा किस रेलवे स्टेशन पर समाप्त होने जा रही है, वह देखने के लिए “Upto station Name-Code” चेक करें।

यदि आपको नहीं पता कि ट्रेन किस प्लेटफॉर्म पर आने वाली है, यदि आप प्लेटफॉर्म नंबर देखना चाहते हैं, तो आप “From Platform No Upto Platform No” के विकल्प से देख सकते हैं, यहां आपको बताया जाएगा कि किस प्लेटफार्म नंबर पर ट्रेन रुकेगी जहा से आपको बैठना है, और आपको यह जानना है की आपका ट्रेन अगले कोनसे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पर रुकेगी वह भी यहाँ से देख सकते है |

Train Routes Details – में आपको बताया जाता है की आप जिस ट्रेन से सफ़र कर रहे है वह ट्रेन किस किस रेलवे स्टेशन से होकर गुजरती है, कितने बजे पहुचती है, कितने समय स्टेशन पर रुकती है, यदि स्टेशन पर Platform बहुत सारे है तो आप प्लेटफार्म नंबर भी देख सकते है, पहले Railway Station से दुसरे Railway Station के बिच कितने किलोमीटर (K.M.) की दूरी (Distance) है इत्यादि जानकारी यहाँ से देख सकते है

Go24 Info Website

Recent Posts

Aadhar Card PDF Crop Software Free

Aaj ke digital world mein, ID cards manage karna, especially printing purposes ke liye, ek…

2 months ago

UTI Cropping Tools for Signature and Photo Resize

UTI Cropping Tools for Signature and Photo Resize 1. PAN Application form (front & back…

3 months ago

Pan Card Customer Care Numbers – Pan India NSDL/UTI Toll Free Numbers

If you are facing any problem related to PAN card, then you can call on…

3 months ago

QR Se PAN Card Ko Verify kaise kare || Pan card ko kaise check kare fake or not

Kya aap pan card ka photo aur signature online download karna chahate hai to yah…

3 months ago

Account Number se Account Holder Name Kaise Pata Kare

Dosto, ab aap sirf mobile se thodi mahenat karke kisi bhi bank account number se…

3 months ago

Bank Account Number कैसे पता करें || How to find/Search Bank Account Number

यहाँ हम जानेंगे कि Any Bank Account Number कैसे पता करें ? इसके लिए यहाँ हम…

3 months ago