क्या आपके भी पैन कार्ड स्टेटस चेक करने पर Your Application is Under Processing Pan Under Allotment. Awaiting Confirmation From Income Tax Department वाला कारण बता रहा है, और कुछ आगे प्रोसेसिंग नहीं हो रहा है, तो आप इस प्रॉब्लम को कैसे ठीक कर सकते है,
Your application is under processing verified for PAN allotment meaning in hindi
आप सभी के जो Your Application is Under Processing Pan Under Allotment. Awaiting Confirmation From Income Tax Department यह एरर आ रहा है, यह कोई ऑब्जेक्शन,एरर नहीं है, यह पैन कार्ड का एक स्टेज है, जब आपका पैन कार्ड एप्लीकेशन पूरी तरह से चेक हो जाता है, तब उस पैन एप्लीकेशन पर पैन नंबर Generate करने के लिए UTIITSL and NSDL के माध्यम से भेजा जाता है, जब यह आवेदन आयकर विभाग में भेज दिया जाता है, तब यह स्टेटस देखने को मिलता है |
अभी पैन कार्ड नंबर Allotment होने में कितना समय लगेगा, यह काम 24 Hour में हो जाता है लेकिन यदि कोई छोटी हो ऑफिस की तब इसमें ज्यादा समय लग जाता है, यदि आपको काफी दिन हो गया है तो आप चेक करे उन दिनों कितने दिन की सरकारी छोटी थी, यदि कोई छोटी थी तो उनको हटा के दिन गिने क्योकि उस दिन ऑफिस बंद था |
अगर कोई छोटी नहीं थी फिर भी 24-48 से ज्यादा टाइम हो गया है तो आप सम्बंधित विभाग को मेल कर सकते है या कॉल कर सकते है,
ई-मेल किस किस को करे एक तो आप उसको मेल करे जिस कंपनी के माध्यम से आपने पैन कार्ड आवेदन किया था जैसे UTIITSL or NSDL दोनों में से भी जिस का पैन एप्लीकेशन है उसको मेल करे, साथ ही आयकर विभाग को मेल करे क्योकि भी आपका पैन कार्ड ITD Office में पेंडिंग में है, तीनो का मेल निचे दिया गया है |
UTIITSL Complaint e Mail ID : [email protected]
UTIITSL Toll Free Number : 03340802999
NSDL Complaint e Mail ID : [email protected]
NSDL Toll Free Number : 1800 222 080
ITD Complaint e Mail ID : [email protected]
ITD Toll Free Number : 1800 180 1961
मेल कैसे करे कोनसी भाषा में करे क्या लिखे, आप इंग्लिश भाषा में मेल करे, यदि आपका English Language Weak है तो आप अपनी Local भाषा से English Language में Convert कर सकते है, मेल में क्या लिखे, मेल में वह सभी जानकारी लिखना है जो आपकी समस्या है, जैसे की मेने इंतनी तारीख को मेने नया पैन कार्ड के लिए आवेदन किया लेकिन कुछ दिन से स्टेटस में ऐसा ही स्टेटस देखने को मिल रहा है, इसका पैन एप्लीकेशन नंबर है और जन्म तिथि यह है, और नाम यह है, कृपया इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करे | ऐसे कुछ अपनी और से लिख के मेल करना है मेने केवल डेमो दिया है |