क्या आपके भी पैन कार्ड फॉर्म का स्टेटस चेक करने पर Your application is received and is under verification ऐसा स्टेटस देखने को मिल रहा है तो आप इस समस्या के समाधान के लिए क्या कर सकते है |
इस स्टेटस के बारे में बात करने से पूर्व हम आपको इसका प्रोसेस बताना चाहते है, जिससे आपको यह स्टेटस के बारे में समझ ने में आपको आपको आसानी हो |
पहले आपको किसी वेबसाइट से ऑनलाइन पैन फॉर्म भरना होता है, जैसे आप पैन फॉर्म को भर के सबमिट करते है तो वह उस कंपनी में चेक होने जाता है जिसकी वेबसाइट से अपनी पैन कार्ड फॉर्म भरा था उदहारण के लिए अपने NSDL से पैन फॉर्म भरा था तो उसके पास चेक होने के लिए चला जायेगा, फिर आपको इंतजार करना होगा फॉर्म पूरा चेक होने तक जैसे आपका पैन कार्ड सभी जगह से चेक हो जाता है तो आपका पैन नंबर जारी हो जाता है साथ ही आपको पैन कार्ड का पीडीऍफ़ ई-मेल पर मिल जायेगा, घर पर कुछ दिन में पैन कार्ड पहुच जाता है |
Your application is received and is under verification meaning in Hindi
आपके सामने यह जो स्टेटस आ रहा है, यह पैन कार्ड प्रक्रिया का पहला स्टेज का स्टेटस है, अभी आपके पैन कार्ड फॉर्म की पहली जाँच पूरी नहीं हुई है, यह जाँच कहा से होती है, यह Your application is received and is under verification इस स्टेटस की जाँच उस कंपनी से होती है जिस की वेबसाइट से अपने पैन कार्ड का फॉर्म भरा था, जैसे आप फॉर्म को सबमिट करते है तो आपको ऐसा ही स्टेटस देखने को मिलेगा, यह स्टेटस 24-48 घंटे के लगभग ख़त्म हो जाता है, फिर यह आयकर विभाग में चेक होने के लिए चला जाता है, वहा से ही पैन कार्ड का नंबर जारी होता है |
यदि आपको बहुत दिन हो गया है यह स्टेटस देखते हुई तो आप चेक करे की उन दिनों कोई छोटी थी क्या, यदि नहीं है तो आप विभाग को मेल करे, यदि कोई छोटी होती है, तो एक दौ दिन और इंतजार कर के देख लीजिये, नहीं तो आपको उसी कंपनी को मेल करना होगा जिसकी वेबसाइट से अपने नया पैन कार्ड फॉर्म भरा था, में आपको UTIITSL and NSDL दोनों का संपर्क नंबर और मेल एड्रेस निचे बता दूंगा आप संपर्क कर सकते है |
UTIITSL Complaint e Mail ID : [email protected]
UTIITSL Toll Free Number : 03340802999
NSDL Complaint e Mail ID : [email protected]
NSDL Toll Free Number : 1800 222 080
ITD Complaint e Mail ID : [email protected]
ITD Toll Free Number : 1800 180 1961
इस स्टेटस को समाधान के लिए आप इंतजार कर सकते है यह अपने आप सही हो जायेगा, या फिर आपको जल्दी है तो आप NSDL Or UTIITSL को मेल कर सकते है |