Sun. Oct 6th, 2024

Application is verified and is being moved for processing meaning in hindi

आपके आपके भी पैन कार्ड फॉर्म पर स्टेटस चेक करने पर Application is verified and is being moved for processing वाला स्टेटस देखने को मिल रहा है तो आप इस स्टेटस को कैसे बदल सकते है |

पहले जान लेते है की यह स्टेटस हमें कब देखने को मिलता है, जब आप पैन कार्ड का नया पैन कार्ड फॉर्म भरते है, और जब आगे NSDL or UTIITSL से सत्यापन होने के बाद आपको “Application is verified and is being moved for processing” ऐसा ही स्टेटस देखने को मिलता है |

अधिक जानने के लिए निचे पढ़े और जाने कैसे आप इस स्टेटस को बदलने में अपनी भूमिका निभा सकते है |

Application is verified and is being moved for processing meaning in hindi

आप भी सोच रहे होंगे की यह स्टेटस जो बता रह है, इसका मतलब होता क्या है, और कब तक ठीक होगा |

 

अभी आपके सामने जो Application is verified and is being moved for processing स्टेटस बता रहा है, तो इसका क्या मतलब होता है |

Application is verified इस का मतलब है की आपके द्वारा आवेदन किया गया पैन कार्ड का फॉर्म NSDL Or UTIITSL Department से चेक हो गया है, आपके फॉर्म में कोई भी गलती नहीं है, सभी डिटेल्स ठीक है, आपका पैन फॉर्म वेरीफाई हो गया है |

Is being moved for processing इसका का मतलब है की आपका अभी फॉर्म चेक हो गया था, उसे अगली जाँच के लिए उसे अगले विभाग में जल्द ही भेज दिया जायेगा |

जैसे NSDL अपनी जाँच पूरी कर देती है तब वह उसे आयकर विभाग में चेक होने के लिए भेज दिया जाता है, वहा से ही पैन कार्ड नंबर जारी हो के आ जाता है |

आवेदन सत्यापित है और प्रसंस्करण के लिए स्थानांतरित किया जा रहा है, यह स्टेटस को बदलने में 24 घंटे के लगभग समय लग जाता है तब तक आपको इंतजार ही करना होता है |

अगर काफी दिनों से यह स्टेटस बदल नहीं रहा है तो ऐसे में आप विभाग को मेल कर सकते है, अपने जिस वेबसाइट से आवेदन किया था, उस वेबसाइट पर आपको उनका संपर्क नंबर मिल जायेगा साथ ही मेल एड्रेस भी मिल जायेगा आप उनको मेल कर सकते है |

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *