Thu. Nov 21st, 2024

MICR कोड नंबर से आईएफएससी कोड कैसे पता करें ? IFSC और MICR कोड में क्या अंतर है ?

अगर आपके पास micr code है जो बैंक ब्रांच का कोड होता है जैसे IFSC कोड होता है, उसी प्रकार MICR कोड भी होता है जो पेमेंट को भेजने और रिसीव करने में मदद करती है, अगर आपके पास कोई बैंक का MICR Code है और आप उसकी बैंक ब्रांच की जानकारी देखना चाहते है तो कैसे देख सकते है |

MICR कोड नंबर से आईएफएससी कोड कैसे पता करें ?

अगर आपके पास MICR Code है और आपको IFSC Code नहीं पता है और बैंक पासबुक पर भी नहीं मिल रहा है तो आप कैसे MICR Code की मदद से अपने बैंक ब्रांच का IFSC कोड कैसे निकाल सकते हो, अगर आपको भी देखना है तो आपको MICR कोड पूरा कन्फर्म ज्ञात होना चाहिए अगर गलत होगा तो कोई भी IFSC कोड नहीं मिलेगा, चेक करने के लिए “Enter MICR Code” बॉक्स में डाले और सर्च बटन पर क्लिक करे, उसके बाद आपको IFSC Code देखने को मिल जायेगा सही ही और भी बैंक ब्रांच की जानकारी देख पाएंगे जो आपको बहुत सहायता करेगी धन्यवाद |

https://ifsc-code-search.go24.info/

 

Micr code से बैंक ब्रांच की पूरी जानकारी कैसे निकाले ?

अगर आपको भी अपने बैंक ब्रांच की डिटेल्स चेक करनी है, MICR Code की मदद से तो कैसे कर सकते हो, इस के लिए आपको go24.info पर विजिट करना होगा यहाँ पर आपको MICR Code से सम्बंधित आप्शन मिलेगा जिसको ओपन करना है फिर यह पर आपसे MICR Code डालने के लिए बोलेगा फिर “Search” बटन पर क्लिक करना है उसके बाद आपके बैंक ब्रांच की पूरी जानकारी देखने के लिए मिल जाती है, फिर आप जो जानकारी हासिल करना चाहते है कर सकते है, यहाँ पर आपको बैंक का नाम बैंक ब्रांच का नाम, ब्रांच एड्रेस, ifsc code, टेलीफोन नंबर, ब्रांच लोकेशन आदि की सम्पूर्ण जानकारी मिल जाती है |

MICR Code का मतलब क्या होता है ?

MICR Code एक ऐसी तकनिकी है जिसका यूज विशे तोर से स्याही और पात्रो की हेल्प से डॉक्यूमेंट की मोलिकता की मान्यता में किया जाता है, यह 9 डिजिट का होता है, यह विशेष तर बैंक के चेक के निह्चे छपा होता है, जो बैंक किस शहर में है और वह किस बैंक का है बैंक का नाम और बैंक ब्रांच की जानकारी देता है, यदि अपने कभी किसी भी बैंक के चेक को ध्यान से चेक किया होगा तो आपको पता होगा की उस चेक के निचे में magnetic inks bar codes printed हुआ नजर आता है, इन्ही बार कोड को MICR Code कहा जाता है, साईं माई ने में MICR का नाम उस टेक्नोलॉजी को दिया जाता है जिसकी मदद से ये कोड को प्रिंट किया जाता है |

Micr Code फुलफॉर्म क्या है ?

MICR Full Form “Magnetic Ink Character Recognition” होती है, जिसको हिंदी भाषा में चुंबकीय स्याही चरित्र पहचान कहते है, इसका उपयोग मुख्य रूप से बैंकिंग उद्योग द्वारा चेक और अन्य दस्तावेजों के प्रसंस्करण और निकासी को प्रभावशाली बनाने के लिए किया जाता है।

IFSC और MICR कोड में क्या अंतर है ?

  • IFSC Code is Indian Financial System Code | जिसका उपयोग नेफ्ट के साथ काम करने वाली सभी बैंक और ब्रांच में किया जाता है |
  • इस कोड का उपयोग ऑनलाइन पेमेंट और एप्लीकेशन पेमेंट सिस्टम में भी किया जाता है | IFSC कोड का मुख्य रुप से RTGS, NEFT और CFMS में उपयोग किया जाता है |
  • यदि आपको किसी प्रकार का ऑनलाइन पैसा एक बैंक से दुसरे बैंक खाता में ट्रांसफर करना चाहते हैं | तो आपको IFSC कोड की आवश्यकता पड़ती है |
  • MICR Code में मैग्नेटिक करैक्टर का यूज किया जाता है, जो कि बैंक चेक के नीचे एक सफेद लाइन के रूप में होते हैं | जिन्हें MICR बैंड कहा जाता है | MICR कोड का उपयोग अंतरराष्ट्रीय ट्रांजैक्शन के लिए भी किया जाता है | जिससे ट्रांजैक्शन की सुरक्षा काफी हद तक बढ़ जाती है |
  • MICR कोड काफी सुविधाजनक और सुरक्षित होता है | MICR कोड 9 अंक का होता है | जिसके पहले 3 अंक शहर , अगले 3 अंक बैंक का नाम और अंतिम तीन अंक बैंक ब्रांच की जानकारी देता है |
  • एमआईसीआर कोड में मैग्नेटिक स्याही का उपयोग किया जाता है | जिसके कारण किसी भी प्रकार के फ्रॉड मामलों को तुरंत स्कैन मशीन से स्कैन करके पहचाना जा सकता है |

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *