Fri. Dec 27th, 2024

IFSC कोड क्या होता है ? किसी भी bank का ifsc code कैसे पता करें? और भी जानकारी…

अपने IFSC CODE का नाम तो जरुर सुना होगा क्या आपको पता है यह क्या होता है? कैसे निकाला जाता है, कहा इसका उपयोग होता है, यह क्यों जरुरी होता है, अगर नहीं पता है तो आज हम सीखने वाले है, कृपया पोस्ट को पूरा पढ़े और अपनी knowledge increase करे |

IFSC Code क्या है ?

अगर आसान भाषा में समझे तो यह एक बैंक ब्रांच का पता होता है, बैंक की दुनिया में किसी भी बैंक की ब्रांच का पता आपको एक कोड में दिया जाता है, जिसे हम IFSC CODE कहते है, इस कोड में बैंक ब्रांच का पूर्ण पता दिया होता है, इस कोड को ऑनलाइन सिस्टम पर डाल के कोड की बैंक ब्रांच का पता लगाया जा सकता है, ऐसा कई कारणों से किया जाता है, आपको पता होगा की एक बैंक पूरा देश में बैंकिंग सेवा नहीं दे सकता है, इसलिए बड़ा बैंक पूरा देश भर में अलग-अलग बैंक ब्रांच खोलता है, और उन सब को एक कोड देता है, जिससे IFSC CODE ही करते है, और उस ब्रांच द्वारा जितने भी बैंक खाता खोला जाता है, उन सब का रिकॉर्ड बड़ा बैंक और उस ब्रांच के पास होगा जहा अपने अकाउंट ओपन क्या था, ऐसे करने से लेन-देन में आसानी होती है…….

https://ifsc-code-search.go24.info/

किसी भी Bank का IFSC Code कैसे पता करें?

आपको ज्ञात होगा की ऑनलाइन लेनदेन करने के लिए ifsc code की जरुरत पड़ती है, अगर यह कोड नहीं होगा तो आप कोई भी भुगतान नहीं कर सकते है, आज हम सिखाने वाले है की आप बैंक नाम और बैंक ब्रांच के एड्रेस से IFSC Code कैसे पता करते है, अगर आपको बैंक नाम और जिस बैंक ब्रांच में आपका खाता है उसका एड्रेस अगर आपको ज्ञात है वह बैंक कहा पर है तो आसानी से निकाल पाएंगे, ifsc code निकले के लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले वह बैंक का नाम चयन करे जिस बैंक में खाता है |
  2. वह राज्य का चयन करे जिस राज्य में आपका बैंक खाता आता है |
  3. वह जिला चयन करे जिस जिले में आपका बैंक खाता आता है,
  4. वह तहसील/तालुक का चयन करे जिस के अन्दरगत आपका बैंक ब्रांच आता हो, अगर आपको अपना तहसील/तालुक नाम नहीं मिल रहा है तो आप जिला को ही चयन करे इसमे भी |
  5. वह बैंक ब्रांच का चयन करे जिसमे अपने बैंक खाता ओपन कराया था, यहाँ पर आपको कई बैंक ब्रांच का नाम या एड्रेस दिखाया जायेगा |

आईएफएससी कोड क्या होता है ?

अगर आप ऑनलाइन लेन-देन करते है तो आपको पता होगा की आपसे हर बार IFSC CODE माँगा जाता है, बिना IFSC CODE दिए आप एक बैंक खाता से दुसरे बैंक खाता में पैसे नहीं भेज सकते है, हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की IFSC CODE का पूरा नाम होता है : INDIAN FINANCIAL SYSTEM CODE जिसे हम शोर्ट में IFSC CODE कहते है, हम सभी को पता होगा की देश भर में कितने बैंक है, जिनका नाम हमें पता भी नहीं होता है, अब इन सभी बैंक की ब्रांच देश के हर शहर में देखने को मिल जाएगी सभी बैंक की ब्रांच का एक यूनिक कोड होता है जिससे हमें आईएफएससी कोड कहते है, इस कोड से बैंक की ब्रांच का पता लगाया जाता है, क्यों की उस कोड में ब्रांच का पता दिया होता है, ताकि यह पता किया जा सके की जो लेनदेन जिस खाता से हो रही है वह किस ब्रांच का है वह कहा पर है, यह रिकॉर्ड रखने के लिए भी किया जा सकता है, IFSC कोड 11 डिजिट का होता है, इसे आसानी से समझे तोइसमे अंग्रजी और गणतीय अंक शामिल होता है, इस कोड में शुरु आती चार(4) अक्षर अल्फाबेट होते है और ये अल्फाबेट बैंक के नाम को दर्शाता है इस कोड का पांचवा(5) अक्षर हमेशा जीरो (0) होता है, जो बाद के 5 अक्षर होते है, यह बैंक ब्रांच को दर्शाता है,

उदहारण :- जैसे की हमने एक कोड लिया UCBA0000209 इस कोड का शुरू आती चार अक्षर UCBA बैंक के नाम को दर्शाता है, यह बैंक का शोर्ट नाम होता है, पांचवा अक्षर zero (0) होता है, जो अल्फाबेट के बिच रहने से ओ की तरह दिखाई देता है, आपको सदेव ज्ञात रखना है की किसी भी बैंक के IFSC CODE का पांचवा अक्षर शून्य होता है, फिर बाद के अक्षर बैंक ब्रांच को दर्शाता है |

आईएफएससी (IFSC) का फुल फॉर्म क्या होता है?

आईएफएससी कोड का फुलफॉर्म भारतीय वित्तीय प्रणाली कोड होता है – The full form of IFSC Code is Indian Financial System Code. ( भारतीय वित्तीय प्रणाली कोड (IFSC) एक ग्यारह-वर्ण अल्फ़ान्यूमेरिक कोड है जो ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करने में मदद करता है।)

IMPS का फुल फॉर्म क्या होता है ?

IMPS का Full Form है – Immediate Payment Service और इसे हम हिंदी में कह सकते हैं तत्काल भुगतान सेवा, IMPS एक ऐसे बैंकिंग Payment System होता है जिसके तहत आप तुरंत उसी समय ( Real time) में पैसे को एक बैंक खाता से दुसरे बैंक खाता में भेज सकते हैं,

जहाँ RTGS (real-time gross settlement) और NEFT (National Electronic Funds Transfer) में पैसे भेजने में कुछ घंटे का समय लगता है वहीँ IMPS के माध्यम से पैसे भेजने पर ये तत्काल ही पूर्ण हो जाता है, जिससे हमें और ज्यादा इंतजार करने की जरुरत नहीं पड़ती है, इससे हम मुश्किल में पड़ा कार्य आसानी से पूर्ण कर सकते है

IFSC कोड कितने डिजिट का होता है?

IFSC Code 11 अंक का होता है, यह एक अल्फान्यूमेरिक कोड होता है, जो अंग्रेजी और गणतीय भाषा से बना होता है, IFSC Code के 4 शुरू आती अक्षर बैंक के नाम को दर्शाता है, हर बैंक अपने बैंक नाम का शोर्ट नाम रखता है, 5 पांचवा अंक (0) जीरो होता है, जो IFSC Code के बीचे जब देखा जाता है तो हमें ओ की तरह प्रतीत होता है, अंत के अक्षर ब्रांच के नाम को दर्शाता है, इस प्रकार यह सब मिल कर एक अल्फान्युमेरी कोड बनता है |

अकाउंट नंबर से आईएफएससी कोड कैसे पता करें?

कई लोगों ने अक्सर पूछा है की क्या हम bank account number se ifsc code nikal sakate hai ? तो आपको हम बताना चाहेंगे की सुरक्षा की दृष्टि से यह सेवा पब्लिक नहीं की गयी है, ऐसे करने से आपके बैंक खाता में पढ़ी धन राशी आप खो सकते है, इसके कारण कोई भी बैंक किसी भी बैंक खाता नंबर से ifsc code नहीं देख सकते है,

ऑनलाइन
लेकिन अगर आप जिस बैंक खाता नंबर का ifsc code देखना चाहते है, अगर उस बैंक का आप कोई मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन उपयोग कर रहे है तो आपको पता होगा की मोबाइल बेकिंग और नेट बैंकिंग में अकाउंट होल्डर की प्रोफाइल में ifsc code और ब्रांच का पता दिया गया होता है, वहा से भी ऑनलाइन देख सकते है, अगर आपको बैंक ब्रांच का पता ज्ञात है तो ऑनलाइन एड्रेस से निकाल सकते हो

ऑफलाइन
अपने जब बैंक खाता खुलवाया था तब आपको एक बैंक पासबुक जरुर मिली होंगी जिसमे आपके बैंक खाते की सम्पूर्ण जानकारी दी होती है उसमे आपको बैंक का ifsc code जरुर मिलेगा | अगर बैंक पासबुक गुम हो गयी है और आपको बैंक का नाम और बैंक कहा पर है अगर पता है तो आप इस वेबसाइट की मदद से निकाल सकते है, यहाँ पर आपसे राज्य, जिला, तहसील, ब्रांच का नाम पूछा जाता है फिर आप आसानी से देख पायेगें

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *