Sat. May 18th, 2024

IFSC Code से MICR Code कैसे पता करे ? IFSC कोड नंबर से IFSC कोड किस बैंक ब्रांच का है कैसे पता करे ?

By Go24 Info Website Sep 11, 2021

अगर आपके पास कोई IFSC Code है, लेकिन आपको यह नहीं पता है की यह कोड किस बैंक ब्रांच का है, अगर आपको पता करना है तो पोस्ट को पूरा पढ़े इसमे आपको बहुत कुछ देखने को मिलेगा |

 

IFSC कोड की मदद से कैसे बैंक के ब्रांच कोड की जानकारी हासिल कर सकते हैं ?

IFSC Code Number से बैंक ब्रांच की जानकारी देखने के लिए दिए गए बॉक्स में अपना सही IFSC Code Enter करे फिर “Search” बटन पर क्लिक करे, इसके बाद आपकी नजरों के सामने आईएफएससी कोड की पूरी जानकारी आपके सामने आ जाएगी, फिर आप जिस उदेश्य से यह जानकारी निकल रहे थे वह पूर्ण कर सकते है, यहाँ पर आपको MICR Code की जानकारी भी देखने को मिलेगा साथ ही अगर आपके बैंक ब्रांच के पास कोई swift code होगा तो उसकी भी जानकारी आपको देखने को मिल जाएगी | उम्मीद करता हूँ की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी |

IFSC कोड नंबर से IFSC कोड किस बैंक ब्रांच का है कैसे पता करे ?

अगर आपके पास ऐसा कोई ifsc code है जो आपको कन्फर्म नहीं है, यह किस बैंक ब्रांच ifsc code का है, अगर आपको कन्फर्म करना है तो आप इस साईट से कर सकते हो, आपके यहाँ सिर्फ IFSC Code माँगा जाता है फिर IFSC Code की मदद से आपको यहाँ बताया जाता है की यह किस बैंक का है वह बैंक किस राज्य के किस जिला में है IFSC कोड के अनुसार आपका बैंक ब्रांच कोनसा है उसका एड्रेस क्या है, साथी ही ब्रांच टोल फ्री नंबर भी बताया जाता है, फिर आप जिस उदेश्य से ifsc code उपयोग में ले रहे है वह कार्य सम्पूर्ण कर सकते हो |

IFSC Code से MICR Code कैसे पता करे ?

अगर आप कोई ऐसा फॉर्म भर रहे है जहा पर आपसे IFSC Code के साथ साथ MICR Code भी माँगा जा रहा है तो आप IFSC Code से MICR Code कैसे पता कर सकते हो, अगर आपको भी पता करना है IFSC Code Se MICR Code तो कैसे कर सकते हो, इसके लिए आपको इस साईट पर आपको IFSC Code से सम्बन्धित एक आप्शन मिलेगा जिसमे आपको IFSC कोड देना होता है और सर्च बटन पर क्लिक करना होता है उसके बाद आपका MICR Code आपकी नज़रों के सामने आ जायेगा अगर जब आप MICR Code चेक करे और आपको MICR Code आप्शन में कुछ भी नहीं देखने को मिलाता है तो इसका साफ मतलब हो सकता है की आपके इस बैंक ब्रांच का कोई भी MICR Code नहीं है, अगर आपको ऑनलाइन फॉर्म में MICR Code देना जरुरी है तो आप अपने नजदीकी ब्रांच का MICR Code दे सकते हो इससे आपके पेमेंट रिसीव होने में कोई भी दिक्कत नहीं होंगी |

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *