Fri. Jan 24th, 2025

पिन कोड कैसे निकले, पिन कोड क्या होता है, पिन कोड नंबर कैसे पता करे, पिनकोड नंबर सर्च कैसे करे

अपने गांव या शहर का पिन कोड कैसे पता करें? पिन कोड कैसे चेक करें?

पिन कोड का मतलब होता है पोस्टल इंडेक्स नंबर. ई-मेल के आने से चिट्ठियों का चलन कम हुआ है, इससे पिन कोड का प्रयोग भी सीमित हो गया है. कुरियर सर्विसेज ने पिन कोड का प्रयोग जब से शुरू किया है तब से पिन कोड वापस अपना वर्चस्व साबित करने में लगा हुआ है, अगर आपको किसी भी कारण आपको अपने शहर या गाँव का पिन कोड पता करना है, तो आप कैसे पता कर सकते है, किसी भी शहर या गाँव का पिन कोड पता करने से पहले उस जगह का नाम ज्ञात होना चाहिए पहले तो फिर आप निकाल सकते हो पिनकोड

IFSC Code से MICR Code कैसे पता करे ? IFSC कोड नंबर से IFSC कोड किस बैंक ब्रांच का है कैसे पता करे ?

अगर आपके पास कोई IFSC Code है, लेकिन आपको यह नहीं पता है की यह कोड किस बैंक ब्रांच का है, अगर आपको पता करना है तो पोस्ट को पूरा पढ़े इसमे आपको बहुत कुछ देखने को मिलेगा…….

IFSC कोड क्या होता है ? किसी भी bank का ifsc code कैसे पता करें? और भी जानकारी…

अपने IFSC CODE का नाम तो जरुर सुना होगा क्या आपको पता है यह क्या होता है? कैसे निकाला जाता है, कहा इसका उपयोग होता है, यह क्यों जरुरी होता है, अगर नहीं पता है तो आज हम सीखने वाले है, कृपया पोस्ट को पूरा पढ़े और अपनी knowledge increase करे…

MICR कोड नंबर से आईएफएससी कोड कैसे पता करें ? IFSC और MICR कोड में क्या अंतर है ?

अगर आपके पास micr code है जो बैंक ब्रांच का कोड होता है जैसे IFSC कोड होता है, उसी प्रकार MICR कोड भी होता है जो पेमेंट को भेजने और रिसीव करने में मदद करती है, अगर आपके पास कोई बैंक का MICR Code है और आप उसकी बैंक ब्रांच की जानकारी देखना चाहते है तो कैसे देख सकते है….

Swift Code क्या है और आपके Bank का Swift Code कैसे पता करे? अपने बैंक का स्विफ्ट कोड न होने पर क्या करे ?

अक्सर जब हम कोई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई भी लेनदेन करते है तो हम से Swift Code माँगा जाता है, आज हम सिखाने वाले है की Swift code क्या होता है, यह कैसे पता किया जाता है, अगर आपके बैंक ब्रांच का swift code नहीं होता है तो क्या करना होता है, स्विफ्ट कोड का पूरा नाम क्या है, यह कितने डिजिट का होता है, इत्यादि सवालो के जवाब आपको इस पोस्ट में देखने को मिल जायेंगे, इसलिए पोस्ट को पूरा पढ़े…..

पिन कोड क्या होता है ? पिन कोड का क्या मतलब होता है? पिन कोड नंबर कैसे पता करें ?

अक्सर हमारे मन में एक सवाल बार बार आता है की यह पिन होता क्या है, यह 6 अंक का पिन कोड क्या होता है, इसमे ऐसा क्या होता है, जिससे कोई भी पार्सल आसानी से दूसरी पोस्ट ऑफिस के पता पर चला जाता है फिर वहा से पोस्टमैन के द्वारा उसके मालिक को दे दिया जाता है, यह प्रकिया सम्पन कैसे होती है, आज हम सब सीखने वाले है |\

अपने गाँव/शहर के नाम से पोस्ट ऑफिस और पिन कोड नंबर कैसे पता करे ? | पिन कोड नंबर से पोस्ट ऑफिस का नाम कैसे पता करे ? पोस्ट ऑफिस नाम से पिन कोड कैसे निकाले ?

अगर आपके पास कोई पिन कोड नंबर है अगर आप उस पिन कोड नंबर से यह पता करना चाहते है की यह पिन कोड कहा किस पोस्ट ऑफिस का है, इसका शहर/गाँव , तहसील, जिला, राज्य क्या है कैसे देख सकते है | अगर आपको भी सिखना है, तो पोस्ट को पूरा पढ़े !

एओ कोड क्या है ? एओ कोड कैसे पता करे? मेरे शहर का AO Code नहीं है ? पैन फॉर्म में क्या एओ कोड डाले

दोस्तों आज हम सिखाने वाले है की एओ कोड क्या होता है अपने इसका नाम जरुर सुना होगा क्या आपको पता है यह होता क्या है, इसका उपयोग कहा क्यों किया जाता है, इससे समबन्धित बहुत से सवाल है जो आज हम सवाल के जवाब देने का पूरा प्रयास करेंगे |

क्या होता अगर खाता संख्या सही है लेकिन IFSC कोड गलत है? ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करते समय IFSC Code या खाता नंबर गलत हो गया है अब क्या करे ?

क्या अपने भी ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करते समय गलत ifsc code या फिर बैंक खाता नंबर डाल दिया है तो क्या होगा | अगर आपको अपना पैसा रिफंड चाहिए तो कैसे करवा सकते है, और गलत ifsc code डाल दिया तो क्या कर सकते है, इस के लिए आपको इस पोस्ट को शुरू से आखिर तक अच्छे से पढ़े |

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *